पटना: 19 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है. इन आईपीएस अधिकारियों को एसएसपी और उसके ऊपर वाले वेतनमान में प्रोन्नति मिली है. आपको बता दें कि सोमवार यानी कल विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक हुई थी. मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभाग के प्रमुख सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी एसके सिंघल भी शामिल थे. इसी दौरान इन 19 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति को लेकर सहमति बनी थी.
19 IPS अधिकारियों को प्रोन्नति, गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी
बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर बताया गया कि कुल 19 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है. आईपीएस शोभा ओहटकर को डीजी स्तर में प्रमोशन मिला है. आईपीएस रंजीत मिश्रा, प्रणव कुमार प्रवीण और मोहम्मद शफीउल हक को डीआईजी में प्रमोशन दिया गया है. वहीं डीआईजी विकास वैभव, विजय वर्मा और सुरेश चौधरी को आईजी में प्रोन्नति मिली है.
19 आईपीएस को प्रोन्नति
गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर बताया कि उपेंद्र शर्मा, सत्यवीर सिंह, विकास वर्मन, मनोज कुमार, नताशा गुड़िया, संजय कुमार, विकास कुमार, दिलीप मिश्रा, अश्वनी कुमार, अमजद अली और रविंद्र ठाकुर को भी प्रोन्नति दिया गया है. इन आईपीएस अधिकारियों को एसएसपी और उसके ऊपर वाले वेतनमान में प्रोन्नति मिली है.
ऑनलाइन प्रणाली में भाग लेने का मौका
वहीं गृह विभाग के अधिसूचना के मुताबिक भारतीय पुलिस सेवा के 3 पदाधिकारियों को मध्य कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम चरण 5(mid career training program Phase 5) के अंतर्गत राष्ट्रीय पुलिस अकैडमी हैदराबाद में 18 जनवरी से 29 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन प्रणाली से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मनोनीत किया गया है. साथ ही उसी क्रम में मनोनीत पदाधिकारी के अतिरिक्त सुनील कुमार भारतीय पुलिस सेवा 1996 बैच के विशेष सचिव गृह विभाग विशेष शाखा को भी सरदार पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकैडमी हैदराबाद द्वारा ऑनलाइन प्रणाली आयोजित मिटकरी ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने के लिए मनोनीत किया गया है.