पटना:जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह की तरफ से महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि समारोह का आयोजन मिलर हाई स्कूल में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार जा रहे थे. इसी दौरान इनकम टैक्स चौराहे के पास सीएम का भव्य तरीके से स्वागत किया गया. उन्हें 101 घोड़ों की सलामी दी गई और उन्हें कार्यक्रम स्थल तक सम्मान के साथ लाया गया.
महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि में शामिल होने जा रहे CM नीतीश को 101 घोड़ों की दी गई सलामी
महाराणा प्रताप के पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने पहुंचे सीएम नीतीश को 101 घोड़ों की सलामी दी गई. इनकम टैक्स चौराहे पर उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार को ये सलामी संजय सिंह की तरफ से दी गई. महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए जदयू के बड़े-बड़े नेताओं के साथ राजपूत बिरादरी के प्रतिष्ठित लोग पहुंचे.
चुनाव के मद्देनजर जातीय गोलबंदी शुरू
बताया जाता है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं. वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने जातीय गोलबंदी शुरू कर दी है. जदयू प्रवक्ता संजय सिंह की तरफ से महाराणा प्रताप की पूण्यतिथि पर राजपूत नेताओं का वर्चस्व भी देखने को मिला.