नवादा:बुधवार को हिसुआ नगर पंचायत के महादेव मोड़ में "एक मास्क एक जिंदगी, लगाएं मास्क-बचाएं जिंदगी" के तहत समाजसेवी अजय सिंह ने हिसुआ बाजार में बिना मास्क के आए लोगों के बीच मास्क का वितरण किया. कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सूती कपड़े का बना 200 मास्क का वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ेंःजानिए, बिहार की सीमा में किसके इशारे पर फेंके जा रहे हैं गंगा नदी में शव
मास्क पहनने की अपील
समाजसेवी ने कहा कि हिसुआ बाजार में खरीदारी करने के लिए आस-पास के गांव के ग्रामीण आते हैं. लेकिन कुछ ग्रामीण बाजार पहुंचने पर मास्क का उपयोग नहीं कर रहे थे. वैसे लोगों के लिए हम और हमारे परिवार के सौजन्य से मास्क का निर्माण कर वितरण किया गया. मास्क वितरण के दौरान लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित भी किया गया.
लोगों को किया गया जागरूक
समाजसेवी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोने और सैनिटाइजर का उपयोग करने को लेकर जागरूक भी किया गया. उन्होंने बाजार में किराना और सब्जी दुकानदार के बीच मास्क का उपयोग करने और ग्राहकों को भी मास्क का उपयोग करने को लेकर अपील की. इस मौके पर नंदलाल साव, चितरंजन सिंह कृष्णा पासवान, सतेंद्र सिंह, बाबूलाल शर्मा आदि मौजूद रहे.