बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जाारी, प्रशासन ने सख्ती से करवाया पालन

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसका पालन करवाने के लिए जिला प्रशासन काफी सख्त है. बाजारों में माइकिंग कर लोगों को नई गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही तय समय पर दुकानों को बंद करवाया गया.

Administration strict to follow new guidelines in Nawada
Administration strict to follow new guidelines in Nawada

By

Published : Apr 29, 2021, 10:31 PM IST

नवादा:राज्य में कोरोना संक्रमणकाफी तेजी से बढ़ रहा है. इस पर रोक लगाने के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. अब शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक 12 घंटे का कर्फ्यूलागू करने का निर्देश जारी किया गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त है.

ये भी पढ़ें- 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण को लेकर स्थिति स्पष्ट करें मुख्यमंत्री: प्रेमचंद्र मिश्रा

अकबरपुर प्रखंड के बीडीओ, सीओ और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने अकबरपुर बाजार और फतेहपुर का शाम के समय में निरीक्षण किया. इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी सह अकबरपुर थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने दुकानदारों क बताया कि सरकार की ओर से नई गाइडलाइनजारी होने के बाद अब बाजार शाम 4 बजे तक ही खुलेंगे और 6 बजे शाम से कर्फ्यू जारी रहेगा.

बाजार को करवाया गया बंद
इसके बाद बाजारों में माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया गया साथ ही बाजार को बंद करवाया गया. वहीं, व्यवसायियों, दुकानदारों और लोगों को कोरोना महामारी के कारण लागू कर्फ्यू का हवाला देते हुए नियमों का पालन करने की अपील की गई. साथ ही लोगों को चेतावनी दी गई कि कोरोना गाइडलाइन का पालना नहीं करने पर चालान काटते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details