नालंदा:जदयू संसदीय बोर्ड केराष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने माना कि बिहार में शराबबंदी कानून सफल नहीं है. नालंदा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शराबबंदी कानून का समर्थन सभी पार्टी ने किया, लेकिन नीचे के स्तर पर क्रियान्वयन में गड़बड़ी के कारण सफल नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें- 'शुरू में कंफ्यूजन था.. लेकिन अब भारी मतों के अंतर से कुढ़नी में होगी JDU की जीत', उपेंद्र कुशवाहा का बयान
"ताड़ी का मामला ज्यादा परेशान कर रहा है. नशा नहीं करें. सब लोग बोलते हैं इसके लिए सबों को जरूरी है कानून को सफल बनाने की. किसी व्यक्ति या दल के कहने पर कानून नहीं बना है. इसके लिए समीक्षा की कोई जरूरत नहीं है लेकिन ताड़ी को लेकर समीक्षा की जरूरत है. जो भाजपा के साथ रहेगा उसकी नैतिकता रहेगा, चाहे वह कितना भी अनैतिक क्यों न हो."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड
उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर बोला हमला: उपेंद्र कुशवाहा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किये गये कटाक्ष पर कहा कि भाजपा की परिभाषा के अनुसार कोई नैतिक और अनैतिक नहीं होगा. बिहार की जनता जिसको चाह रही है, परिभाषा गढ़ने का दायित्व उन पर हीं है क्या. शरबबंदी कानून को लेकर विधानसभा का सत्र सही से नहीं चल पाने को लेकर उन्होंने कहा कि सदन चलाने में भी विपक्ष रूचि नहीं ले रही है. सदन चलाना पक्ष और विपक्ष दोनों का दायित्व है. जो रवैया भाजपा का है, उसे बिहार की जनता देख रही है.