बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य की सड़क हादसे में मौत, परिजन ने कहा- चुनावी रंजिश में की गई हत्या

बिहार के नालंदा में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य (Ward Member Death In Nalanda) समेत दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. वहीं परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश में वार्ड सदस्य की हत्या की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Ward Member Death In Nalanda
Ward Member Death In Nalanda

By

Published : Dec 3, 2021, 2:09 PM IST

नालंदा:नालंदा में सड़क हादसे (Road Accident In Nalanda) में एक वार्ड सदस्य की मौत (Newly Elected Ward Member Dies) हो गई है. नूरसराय थाना इलाके के बिहारी मकनपुर छिलका के पास बुधवार की देर शाम सड़क हादसे में जगदीशपुर तियारी गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र रंजीत कुमार (48 वर्षीय) घायल हो गए थे. इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात उनकी मौत हो गई. वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिशमें रंजीत कुमार की हत्या की गई है.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव में धांधली को लेकर डीएम से मिलने पहुंचे 11 मुखिया प्रत्याशी, पुलिसवालों ने खदेड़ा

घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई ने बताया कि नव निर्वाचित वार्ड सदस्य रंजीत सिंह ( Nalanda Ward Member Ranjeet Singh) अपने सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे. मकनपुर छिलका के पास पहले से खड़ी ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दोनों को रौंद दिया. इस हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि दूसरे ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. 2 दिनों के अंदर 2 लोगों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

नालंदा में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य की मौत

यह भी पढ़ें- VIDEO : सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस फायरिंग का वीडियो वायरल

परिजनों ने इस घटना को लेकर पूर्व मुखिया के ऊपर हत्या (Former Mukhiya Of Nalanda Accused Of Murder) का आरोप लगाया है. परिजनों की मानें तो, चुनाव के किसी बात को लेकर मुखिया प्रत्याशी शंकर लाल और नीरज सिंह के बीच विवाद हुआ था. उसी वक्त नीरज सिंह को जान से मारने की धमकी गई थी. थाना अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जांच में ही पता चल पाएगा कि, यह सड़क हादसा है या साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है.

यह भी पढ़ें- रोहतासः पंचायत चुनाव में हार से बौखलाए वार्ड सदस्य ने महिला को पीटा, दो अन्य लोग भी घायल

गौरतलब है कि अभी 8 वें चरण का चुनाव महज कुछ ही दिन पहले सम्पन्न हुआ था. नीरज कुमार ने वार्ड सदस्य के रूप में जीत दर्ज की थी. जीत के कुछ दिन बाद ही सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग पुलिस प्रशासन से की है. घटना के बाद पूर्व मुखिया का पूरा परिवार फरार बताया जा रहा है.

इन्हें भी पढ़ें-बिहार की सबसे कम उम्र की मुखिया.. रातों रात सोशल मीडिया पर छा गई अनुष्का

NOTE:इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी देने और हेल्प के लिए आप Bihar police Helpline Number 1860 345 6999 पर कॉल कर सकते हैं.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details