बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2020: दूसरे चरण के लिए रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां

चुनाव को लेकर प्रशासन के द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं. चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए सभी मतदान केंद्रों को अर्ध सैनिक बलों के हवाले कर दिया गया है.

Polling parties
Polling parties

By

Published : Nov 2, 2020, 5:34 PM IST

नालंदा: जिले के 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई. चुनाव को लेकर मतदान के एक दिन पूर्व में सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों को रवाना कर दिया गया है. बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज के मैदान से 5 विधानसभा सीट बिहार शरीफ, हरनौत, अस्थावां, नालंदा एवं राजगीर के लिए सुरक्षाकर्मी और मतदान कर्मी को रवाना किया गया. वहीं, सोगरा कॉलेज परिसर से हिलसा और इस्लामपुर विधानसभा के मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी को रवाना किया गया.

चुनाव को लेकर प्रशासन के द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं. चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए सभी मतदान केंद्रों को अर्ध सैनिक बलों के हवाले कर दिया गया है. भयमुक्त और निष्पक्ष वातावरण में चुनाव संपन्न हो. इसके लिए जिले में करीब 104 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल को लगाया गया. इसके अलावा जिला पुलिस बल भी पूरी तरह मुस्तैद है.

देखें रिपोर्ट.

बिहार में दूसरे चरण का चुनाव
3 नवंबर को 94 सीटों पर चुनाव होना है. इन सीटों पर कुल 1461 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी ने दूसरे राउंड के लिए 46 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. दूसरे चरण में बिहार के चार मंत्रियों समेत तेजस्वी और तेजप्रताप यादव जैसे नेताओं की किस्मत भी दांव पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details