नालंदा:बिहारशरीफ मेंहत्या के आरोपी ससुराल वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने समाहरणालय का घेराव किया. वहां मौजूद शेखपुरा के पांची गांव के सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर सड़क जाम कर दिया.जिससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई.
नालंदा: हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम
पीड़ित परिजन मौके पर पहुंचे एसपी नीलेश कुमार की गाड़ी के आगे बैठ गए और उनकी गाड़ी को रास्ते में ही रोक दिया. परिजनों ने एसपी से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी दिलाने की मांग की.
आरोपियों को फांसी देने की मांग
पीड़ित परिजन मौके पर पहुंचे एसपी नीलेश कुमार की गाड़ी के आगे बैठ गए और उनकी गाड़ी को रास्ते में ही रोक दिया. परिजनों ने एसपी से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी दिलाने की मांग की.बता दें कि शनिवार की रात कतरीसराय थाना इलाके के बरीठ गांव में ससुरालवालों ने घरेलू विवादमें अपने दामाद का पहले तो अपहरण किया और फिरगला रेतकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद ससुरालवालों ने शव कोतालाब में फेंक दिया. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर थाने को इसकी सूचना दी. हत्या के बाद ससुराल के सभी सदस्य गांव छोड़कर फरार है.
ससुराल वालों ने की दमाद की हत्या
मृतक के पड़ोसी दिलीप कुमार ने बताया कि पूरे मामले में परिजनों ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. युवक वीरू यादव शेखपुरा जिले के पाची गांव का रहने वाला था. 2 वर्ष पहले युवक की शादी हुई थी. मृतक की पत्नी मानसिक रोगी है. इसी वजह से मृतक का ससुरालवालों से विवाद चल रहा था. पत्नी को ससुराल में रखने के लिए कई बार पंचायती भी हुई थी. इसी कारण गुस्से में ससुराल वालों ने वीरू की हत्या कर दी.