बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पईन में डूबने से एक शख्स की मौत, 4 लाख मुआवजा मिलने के बाद सड़क से हटा जाम

बिहार शरीफ के बिलछी गांव में पईन में डूबने से एक शख्स की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने शव के साथ प्रदर्शन किया. प्रशासन ने चार लाख रुपये मुआवजे की राशि दी. जिसके बाद जाम खत्म हुआ.

बेलछी गांव
बेलछी गांव

By

Published : Mar 21, 2021, 5:26 PM IST

नालंदा :बिहार शरीफ में मानपुर थाना क्षेत्र के बेलछी गांव में शौच करने गए शख्स की पईन में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने अस्पताल चौक पर शव को रखकर प्रदर्शन दिया.

मृतक के परिजनों ने बताया कि देर रात दिलीप पासवान शौच के लिए घर से बाहर पईन की तरफ गया था. पैर फिसलने से वह पईन में गिर गया और डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को अस्पताल चौराहा पर प्रदर्शन किया. हालांकि प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 20 हजार की सहायता राशि दिया. लेकिन चार लाख मुआवजे की मांग को लेकर परिजन डटे रहे.

ये भी पढ़ें- नालंदा: 65 लाख से निर्मित अधिवक्ता संघ के नवनिर्मित भवन का हुआ उद्घाटन

सड़क जाम की सूचना पर सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी दल बल के साथ अस्पताल चौराहे पर पंहुचे और जाम कर रहे लोगों को समझाया. इसके बाद बिहार शरीफ सीओ अरुण कुमार सिंह के द्वारा मृतक के आश्रित को चार लाख का चेक दिया गया तब जाकर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ. और जाम को हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details