बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार : नामांकन नहीं मिलने से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या, जूझ रही थी आर्थिक तंगी से

छात्रा बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी में रहकर पढ़ाई कर रही थी. अपने पढ़ाई का सारा खर्च वह खुद छोटे-छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर निकाल लेती थी. पैसे के अभाव में नामांकन न मिलने पर परेशान होकर उसने यह भयावह कदम उठाया.

मृतका अंजली कुमारी को रोते-बिलखते परिजन

By

Published : Jul 30, 2019, 11:31 AM IST

बिहारशरीफ:आर्थिक परेशानी से तंग आकर जिले की एक छात्रा ने सल्फास की गोली खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मामला बेना थाना क्षेत्र अंतर्गत पैठना गांव का है. मृतका अंजली कुमारी ने इसी साल इंटर पास किया था और बीए में नामांकन के लिए कई दिनों से कॉलेजों का चक्कर लगा रही थी.

ट्यूशन पढ़ाकर खुद भी करती थी पढ़ाई
मामले पर मृतका की मां बीणा देवी का कहना है कि हमारी बेटी बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी में रहकर पढ़ाई कर रही थी. अपने पढ़ाई का सारा खर्च वह खुद छोटे-छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर निकाल लेती थी. बीए में नामांकन के लिए परेशान थी. पैसे के अभाव में नामांकन न मिलने पर परेशान होकर उसने यह भयानक कदम उठाया.

मृतका अंजली कुमारी को रोते-बिलखते परिजन

पांच हजार रुपये की थी जरुरत
मृतका की मां की मानें तो बीए में नामांकन के लिए मृतका को पांच हजार रुपये की जरुरत थी. जिसको देने में परिजन असमर्थ हो गए. बावजूद इसके छात्रा ने हार नहीं मानी और शहर के कई कॉलेजों में नामंकन के लिए चक्कर लगाई. आखिरी बार मृतका ने शहर के केएसटी कॉलेज में नामांकन के लिए आवेदन किया था.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानिय थाने की पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच कर मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और गहनता से छानबीन में जुट गई. पुलिस का कहना है की मामले की जांच चल रही है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details