नालंदा:बिहार में वैश्विक महामारीकोरोनासे बचाव के लिए देशभर में कोरोना रोधी टीका महाअभियान चल रहा है. इस अभियान में बड़ी संख्या में लोग कोरोना वैक्सीन ले रहें है. देश के साथ-साथ अब विदेशी लोग भी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण में दिलचस्पी दिखा रहें है.
ये भी पढ़ें-पटना: PMC के 70 कर्मियों ने किया हजारों शवों का दाह संस्कार, एक को भी नहीं छू सका कोरोना
विदेशी छात्रों ने कराया वैक्सीनेशन
नालंदा विश्वविद्यालय में अध्ययनरत वियतनाम के छात्र-छात्रा ने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराया और लोगों से भी टीका अवश्य लेने की अपील की. सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आधा दर्जन विदेशी छात्र-छात्राओं ने कोरोना जांच कर कोरोना वैक्सीन लिया.
ये भी पढ़ें-पटना के IGIMS में 5 मरीजों की हुई मौत, 1 मरीज था कोरोना संक्रमित
'सभी को लेनी चाहिए वैक्सीन'
ये सभी छात्र-छात्राएं वियतनाम के रहने वाले हैं. ये सभी नालंदा विश्वविद्यालय राजगीर में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा चु थी यू वान, ट्रौग थियानह तुयेत, दो थी क्रिम नागनो, गु योथी हन्हो, डो क्वांग हो आंग थांग, ले दीन्ह कुओग थी है. सभी ने अपना पासपोर्ट दिखाकर कोरोना वैक्सीन लिया. वैक्सीन ले रहे विदेशी छात्रों ने कहा सभी को वैक्सीन लेनी चाहिए.