नालंदा: बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. जिले के आधा दर्जन प्रखंड बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है, जिससे ग्रामीण सड़क पर आ गए हैं.
इंसान के साथ मुश्किल में मवेशी
नालंदा जिले के साथ-साथ बिहार शरीफ के कई इलाकों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. वार्ड संख्या-18 के श्रृंगार हाट मोहल्ले में पंचाने नदी का पानी प्रवेश करने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इलाके के 12 घरों के लोग बुरी तरह से फंसे हुए हैं. इंसान के साथ-साथ मवेशियों के भी हालत बदतर है, लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
7 से 8 फीट तक जमा है पानी
स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरे इलाके में बाढ़ का पानी आ चुका है. रास्ते में 7 से 8 फीट तक पानी जमा है. जिस कारण लोग घर से निकल नहीं पा रहे हैं. वहीं, कई लोग घरों में फंसे हुए हैं. दूसरे ग्रामीणों का कहना है कि पानी के बढ़ जाने से सारा काम ठप हो गया है. जानवरों को चारा तक नसीब नहीं हो रहा है. पानी भरा होने के कारण लोग बाहर निकल नहीं पा रहे हैं, जिससे जानवरों का चारा लाया जा सके.
देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट प्रयासरत प्रशासन- सांसद
इस संबंध में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि जिले के कई इलाकों में बाढ़ के कारण दिक्कतें हो रही है. पहले भी बाढ़ की समस्या आई थी. उन्होंने माना कि इससे क्षति हो रही है. लेकिन, साथ में यह भी कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि लगातार प्रयास कर रहे हैं, इस संकट की घड़ी में सभी लोग प्रभावितों के साथ है.