बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक का हथियार लहराता वीडियो वायरल, पुलिस को जानकारी तक नहीं

Youth Waving Gun In Nalanda: नालंदा जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक पिस्तौल लहराते हुए दिख रहा. इस दौरान वह डीजे की धुन पर डांस भी कर रहा है. वहीं, जब पुलिस से इस संबंध में पूछा गया तो पता चला कि उन्हें इस बात की जानकारी तक नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 2:30 PM IST

नालंदा: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले में प्रशासन का इकबाल खत्म हो चुका है. तभी तो डबल मर्डर की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि बैन के बावजूद हथियार लहराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बिंद थाना क्षेत्र का मामला: दरअसल, नालंदा में सरकारी आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिले में लगाार अवैध हथियारों की नुमाइश हो रही है. लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है. मामला जिले के बिंद थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव का है. जहां मां लक्ष्मी की मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर हथियार लहराते कुछ युवक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जुलूस में एक युवक द्वारा खुलेआम पिस्तौल लहराया जा रहा है.

जुलूस में डीजे बजाने पर था प्रतिबंध:बता दें कि पुलिस ने पूजा से पहले सभी पूजा समिति के साथ बैठक की थी. जिसमें समिति को निर्देश देते हुए कुछ गाइडलाइंन जारी किया गया था. मुख्य रुप से निर्देश दिया गया था कि मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. साथ ही नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. लेकिन इसके बावजूद सामने आए इस वीडियो ने पुलिस प्रशासन के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद नालंदा पुलिस पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे है.

सदर डीएसपी को जानकारी तक नहीं:वहीं, इस वायरल वीडियो के बारे में सदर डीएसपी नुरूल हक़ बताया कि इस संबंध में हमें जानकारी नहीं है. अभी मीडिया के माध्यम से जानकारी मिला है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

"मामले को लेकर जानकारी मिली है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. जो भी युवक इसमें शामिल होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."- नुरूल हक़, सदर डीएसपी, नालंदा.

एयर फोर्स जवान की गला रेतकर हत्या:बता दें कि नालंदा में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. इसी हफ्ते दिनदहाड़े एयर फोर्स जवान की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद में उसकी हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि जवान छठ पूजा में घर आया था.

इसे भी पढ़े- अमरपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल, पहचान हुई

ABOUT THE AUTHOR

...view details