नालंदा: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले में प्रशासन का इकबाल खत्म हो चुका है. तभी तो डबल मर्डर की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि बैन के बावजूद हथियार लहराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बिंद थाना क्षेत्र का मामला: दरअसल, नालंदा में सरकारी आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिले में लगाार अवैध हथियारों की नुमाइश हो रही है. लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है. मामला जिले के बिंद थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव का है. जहां मां लक्ष्मी की मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर हथियार लहराते कुछ युवक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जुलूस में एक युवक द्वारा खुलेआम पिस्तौल लहराया जा रहा है.
जुलूस में डीजे बजाने पर था प्रतिबंध:बता दें कि पुलिस ने पूजा से पहले सभी पूजा समिति के साथ बैठक की थी. जिसमें समिति को निर्देश देते हुए कुछ गाइडलाइंन जारी किया गया था. मुख्य रुप से निर्देश दिया गया था कि मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. साथ ही नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. लेकिन इसके बावजूद सामने आए इस वीडियो ने पुलिस प्रशासन के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद नालंदा पुलिस पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे है.