नालंदा: सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदासे एक अलग ही मामला सामने आया है. जहां पुलिस और वार्ड पार्षद के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौड़ चल रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस 17 सितंबर को वार्ड पार्षद के घर पह पहुंची थी. पुलिस को वार्ड पार्षद के भाई भोसु यादव की तलाश थी. ऐसे में वार्ड पार्षद का कहना है कि उनकी गैर मौजूदगी में पुलिस ने उनके घर में घुसकर 50 हजार नगद की चोरी कर ली है. वहीं, पुलिस का कहना है कि वे वार्ड पार्षद के भाई को तलाश करने के लिए गए थे.
इसे भी पढ़े- बिहटा में पुलिसकर्मी पर लगा पैसा चोरी का आरोप, ग्रामीणों के साथ बवाल का VIDEO वायरल
दारोगा पर लगा सीसीटीवी घुमाने का आरोप:बताया जा रहा कि बिहारशरीफ मुख्यालय के वार्ड संख्या 28 के पार्षद संजय कुमार के यहां पुलिस उनके भाई भोसु यादव को तलाशने घर पर गई थी. घर में कोई पुरुष मौजूद नहीं था. घर के सारा सदस्य वैष्णो देवी गए थे. घर सिर्फ एक गर्भवती महिला और उसका बच्चा था. जिसके कारण महिला दरवाजा नहीं खोल रही थी. इस दौरान पुलिस की वहां लगे सीसीटीवी कैमरा पर नजर पड़ी. दरोगा ने घर में घुसने से पहले डंडा से सीसीटीवी कैमरा घुमा दिया. उसी दौरान महिला ने दरवाजा खोल दिया.