नालंदाःदेर रात नूरसराय थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव में गोतिया के विवाद में एक दिव्यांग बच्चे को गोली मार दी गई. जिससे दिव्यांग बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया. गंभीर हालत में बच्चे को पटना रेफर किया गया है.
नालन्दाः अपराधियों ने पुलिस पर की 10 राउंड फायरिंग, जान बचाकर भागे पुलिसवाले
मौके पर पहुंची पुलिस पर भी मनीष यादव ने फायरिंग की. पुलिस की मौजूदगी में करीब दस राउंड फायरिंग हुई.
घर पर चढ़कर हुई गोलीबारी
घटना के सम्बंध में नूरसराय थानाअध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांव के श्रवण यादव बाजार से काम करके अपने घर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में मनीष यादव से कहासुनी हुई. जिसके बाद यह कहासुनी घर तक पहुंच गई. मनीष यादव ने श्रवण यादव के घर पर चढ़कर जमकर गोलीबारी की. जिससे एक गोली श्रवण यादव के दिव्यांग बेटे को लगी. घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
पुलिसकर्मियों ने भाग कर बचाई जान
नूरसराय पुलिस ने ये भी बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस पर भी मनीष यादव ने फायरिंग कर दी. अपराधी ने पुलिस की मौजूदगी में करीब दस राउंड फायरिंग की. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. पुलिस अपराधियों की धड़पकड़ को लेकर छापेमारी कर रही है. घटना का कारण गोतिया के बीच पुराना विवाद बताया जा रहा है.