नालंदा: बिहार के नालंदा में डीएसपी शिब्ली नोमानी से प्रेस वार्ता (Press Conference Of DSP In Nalanda) कर बताया कि मुन्ना डॉन हत्याकांड मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद हत्या में प्रयुक्त हथियार और बाइक भी जब्त कर ली गई है. दोनों आरोपियों से पुलिस हिरासत में पूछताछ करने में जुटी है. बताया जाता है कि 12 अप्रैल को दीपानगर थाना इलाके में शेखोपुर गांव के निकट मुन्ना पासवान उर्फ मुन्ना डॉन को गोली मारी गई थी. इस मामले में मृतक के भतीजे ने लिखित शिकायत कर मामला दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें-Lakhisarai News: बड़हिया के राजेश सिंह हत्याकांड का खुलासा, दस महीने बाद एक आरोपी गिरफ्तार
"एसपी अशोक मिश्रा के आदेश पर टीम का गठन हुआ. अधिसूचना जारी होने के बाद पदाधिकारियों ने तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना के आधार पर इस कांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है. इस अनुसंधान के क्रम में यह स्पष्ट हुआ है कि इस कांड के नामजद अभियुक्त धर्मेन्द्र महतो और अन्य अभियुक्तों ने योजना अनुसार पूर्व के रंजिश में सुपारी देकर दूसरे जिले से अपराधियों को बुलाकर रामबाबू उर्फ मुन्ना पासवान की हत्या की साजिश रची और घटना को अंजाम दिया. जिसमें उन्होंने सुपारी किलरों को तीन लाख रुपये देकर घटना को अंजाम दिलाया". : डॉ. शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी, नालंदा
डीएसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की: सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि एसपी अशोक मिश्रा ने टीम गठित की थी. अधिसूचना जारी होने के बाद पदाधिकारियों ने तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना के आधार पर इस कांड का सफल उद्भेदन हुआ. अनुसंधान के क्रम में यह स्पष्ट हुआ है कि इस कांड के नामजद अभियुक्त धर्मेन्द्र महतो और अन्य अभियुक्तों ने योजना अनुसार पूर्व के रंजिश में सुपारी देकर दूसरे जिले से अपराधियों को बुलाकर रामबाबू उर्फ मुन्ना पासवान की हत्या की साजिश रचकर घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें उन्होंने सुपारी किलरों को 3 लाख रुपये देकर घटना को अंजाम दिलाया.
आरोपियों का रहा है लंबा आपराधिक इतिहास: इस अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा गोली के साथ बाइक भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास पाया गया है. ये लोग हत्या, डकैती, लूट, वाहन चोरी की घटना में पहले से भी आरोपित है. गिरफ्तार अपराधी विकास कुमार उर्फ राजेश पटना जिला के नौबतपुर और जानीपुर थाना के हत्या और लूट का आरोपित है.
कई और मामले में आरोपी: वहीं, अपराधकर्मी बिलटू साव उर्फ शत्रुधन साव पटना जिला के सुल्तानगंज, पीरबहोर, नालंदा जिला के बिहारशरीफ थाना के डकैती कांड और भागनविगहा थाना के दहेज मृत्यु के कांड में आरोप पत्रित है. अभियुक्तों से गहराई से पूछताछ की जा रही है. अन्य कांडों में इनलोगों की संलिप्तता के बिन्दु पर गहराई से अनुसंधान किया जा रहा है. अनुसंधान के क्रम में मनीष महतो और धर्मेन्द्र महतो पुलिस की दबिश के कारण गिरफ्तारी से बचने के लिए न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. जिसे पुलिस के द्वारा रिमांड पर लेकर गहराई से पूछताछ की जा रही है.
बाजार जाते समय मारी थी गोली: दीपनगर थाना क्षेत्र के गणीचक गांव निवासी रामबाबू उर्फ मुन्ना पासवान बीते 12 अप्रैल को गांव से बाजार जा रहे थे. तभी पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने शाम 5 बजे करीब शेखोपुर गांव के पास मुख्य सडक पर रोकने के बाद बगल के मकई खेत में गोली मार दिया. इलाज के क्रम में ही मौत हो गई. मृतक के भतीजे शिशुपाल पासवान ने लिखित आवेदन देकर 05 नामजद अभियुक्तों और अन्य अज्ञात के विरूद्ध दीपनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था.