मुजफ्फरपुर(बोचहां):जिले के बोचहां प्रखंड के कन्हारा मिडिल स्कूल में आगाखान ग्राम समर्थन की ओर से निर्मित स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया. बीईओ चंद्रदेव ठाकुर की ओर से फिता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस क्लास में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एलईडी स्क्रीन लगाया गया है. जिसके माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाएगा और ऑनलाइन कक्षा भी चलाई जा सकेगी.
ये भी पढ़ें-भागलपुरः विश्वविद्यालय से कॉपी बिक्री मामले की फाइल गायब
'यह स्मार्ट क्लास इस विद्यालय के बच्चों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी. इस कार्य के लिए आगा खान संस्था और प्रखंड समन्वयक चित्रा साहू को बेहतर तत्परता के लिए सराहना की. इस अवसर पर आगा खान संस्था की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस भी मनाया गया. जिसमें लड़कियों की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई. गीत- संगीत की प्रस्तुति की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या और साबुन से हाथ धोने के महत्व को बताया गया है.- चंद्रदेव ठाकुर, बीईओ
बेटी देश का भविष्य
मझौली पंचायत के मुखिया पति राम आगर राय ने कहा कि बेटियां हमारे देश का भविष्य है. बेटों के समान ही इनकी परवरिश करनी चाहिए. इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक शिव कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस कार्यक्रम में मुखिया सिया देवी, विद्यालय के सभी शिक्षण गण और आगा खान संस्था के अभिषेक कुमार मौजूद रहे.