मुजफ्फरपुर: देश में पेट्रोल-डीजलकी आसमान छूती कीमतों के खिलाफ जिले में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर अनूठे अन्दाज में विरोध जताया. राजद के कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी गाड़ियों को गधे से खिंचवाते हुए विरोध जताया.
ये भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग कर रहे त्राहिमाम, आंकड़ों के जरिए जानिए तेल का 'खेल
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
विरोध कर रहे नेताओं ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें उनके औकात से बाहर हो गई है. उनके पास तेल की खरीद के लिए पैसे नहीं हैं. इसलिए गधे के सहारे अपनी बाइक चला रहे हैं. इस प्रदर्शन के बहाने राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र की सरकार पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें:अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल की बढ़ी कीमतों से पेट्रोल-डीजल महंगा: सुशील मोदी
बढ़ते दामों को लेकर घमासान
बता दें देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार नए-नए कीर्तिमान रच रहे हैं. इनके बढ़ते दामों को लेकर घमासान मचा हुआ है. राजधानी पटना में भी पेट्रोल की कीमत शतक लगाने की ओर है. राजधानी पटना में पेट्रोल 0.37 पैसे बढ़कर 92.91 रुपए प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल प्रति लीटर 0.38 पैसे महंगा होने के बाद 86.22 रुपये में बिक रहा है. पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी से आम लोगों की नाराजगी सरकार के प्रति बढ़ती जा रही है.