बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस पूर्वजों से पूछे 75 साल में देश से क्यों नहीं दूर हो पाई गरीबी: रामसूरत राय

जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के कार्यक्रम में मंत्री रामसूरत राय शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने देश में गरीबी को कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

रामसूरत राय ने कांग्रेस पर साधा निशाना
रामसूरत राय ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Aug 19, 2021, 10:49 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजन के अंतर्गत बीजेपीजिला कार्यालाय में थैला वितरण योजना की शुरुआत की गई. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय समेत पार्टी के अन्य वरीय नेताओं कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री रामसूरत राय (Ramsurat Rai) ने देश में गरीबी को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर निशाना साधा.

ये भी पढे़ं : थैले के सहारे बिहार के हर घर तक पहुंचेंगे PM मोदी , BJP का एक्शन प्लान तैयार

इस दौरान मीडिया से बातचीत में बिहार सरकार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री ने इस योजना को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सबसे बड़ी ब्रांडिंग करती है. कांग्रेस को अपने आकाओं से पूछना चाहिए कि उनके प्रधानमंत्री ने ऐसा क्यों कहा था कि हम एक रुपए भेजते हैं तो गरीबों को मात्र 15 पैसा ही मिलता है.

देखें वीडियो

बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) की बिहार में बीते सोमवार से शुरुआत हो चुकी है. पटना प्रदेश भाजपा दफ्तर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने योजना की विधिवत शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कोविड-19 महामारी के दौरान खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराती है.

यह भी पढ़ें-बिहार में 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' की शुरुआत, नित्यानंद राय ने किया शुभारंभ

दरअसल बीजेपी अब थैले के जरिए बिहार के निर्धन परिवारों के घरों पर दस्तक देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) की तस्वीर लगे थैले को बीजेपी ने अब गरीबों के बीच बांटना शुरू कर दिया है. बीजेपी का इसके पीछे तर्क है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाली राशन को घरों तक लाने में कई लोगों को दिक्कत हो रही है. यह थैला इस परेशानी से लोगों को निजात देगा.

थैले पर प्रधानमंत्री की तस्वीर है. इस थैले में पार्टी के चुनाव चिह्न की तस्वीर और योजना का नाम भी लिखा गया है. इसके जरिये लोगों को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा.गौरतलब है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम अतिरिक्त खाद्यान्न दिया जाता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details