बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: भयमुक्त चुनाव को लेकर प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील

वैशाली लोकसभा सीट पर छठे चरण में 12 मई को चुनाव है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

फ्लैग मार्च

By

Published : May 10, 2019, 1:02 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. प्रशासन ने शहर में भयमुक्त मतदान के लिए फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान एसएसपी मनोज कुमार ने जिलावासियों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.

वैशाली लोकसभा सीट पर छठे चरण में 12 मई को चुनाव है. इस लोकसभा सीट का हिस्सा मुजफ्फरपुर जिले में भी आता है. इसको लेकर प्रशासन ने शहर के पश्चिमी दियारा क्षेत्र के हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला. इस फ्लैग मार्च में प्रशासन के कई आलाधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान प्रशासन ने मतदाताओं से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की.

एसएसपी मनोज कुमार का बयान

वैशाली में 12 मई को है चुनाव

इसमे डीएम, एसएसपी के साथ एसएसबी और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. वहीं, एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि 12 मई को होने वाले चुनाव में सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ सीसीए एक्ट तहत करवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details