मुजफ्फरपुर: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने विशेष अभियान के तहत हाइवे लुटेरा गिरोह के दस सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरोह में शहर के बड़े प्रतिष्ठित विद्यालय के छात्र भी शामिल हैं. जो जिले के हाईवे पर लूट डकैती और छिनैती की घटनाओ को अंजाम देते थे.
हाइवा लुटेरा गिरोह के 10 सदस्य गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि यह गिरोह जिले के कई घटनाओं को अंजाम देकर बड़ी आराम से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे. जिला पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
10 शातिर अपराधी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर और बोचहा थाना की पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कर्रवाई करते हुए लूट डकैती और छिनैती के मामले में फरार 10 शातिर अपराधी को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए बदमाशों में से शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के तीन छात्र भी गैंग में शामिल थे. जो जिले के हाईवे पर लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के एनआरआई के घर हुए डकैती मामले का भी पर्दाफाश किया है.
दो पिस्टल और दो देशी कट्टा बरामद
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि यह गिरोह जिले के कई घटनाओं को अंजाम देकर बड़ी आराम से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे. जिला पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, दो देशी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, बाइक समेत 11 मोबाइल और डकैती मामले में लुटे गए जेवरात और कैश भी बरामद किया है.