बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: मुजफ्फरपुर में बर्बाद हो गईं कोरोना वैक्सीन की 14 खुराक

टीकाकारण में बदइंतजामी की वजह से मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में कोरोना वैक्सीन के कई डोज बर्बाद हो गए. सिविल सर्जन ने जांच के आदेश दिए. वहीं, अब जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान में कई बड़े बदलाव भी किया गया है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Jan 20, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 3:48 PM IST

मुजफ्फरपुर:कोरोना के खिलाफ शुरू हुई निर्णायक जंग को लेकर पूरे देश मे कोविड 19 टीकाकरणका कार्यक्रम शुरू हो चुका है. जहां लोग बेसब्री से टीकाकरण के लिए अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और टीकाकरण के सही प्रबंधन नहीं होने की वजह से मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में तीन दिनों में को-वैक्सीन के 14 डोज बर्बाद होने का मामला सामने आया है.

कोरोना टीकाकरण

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुरः जलजमाव से सैकड़ों हेक्टेयर में लगे आम-लीची के पेड़ सूखे, कम हुई किसानों की आमदनी

''जिले में दो कंपनियों का टीका पड़ रहा है. जिसमे कोविशिल्ड के एक वॉयल में 10 लोगों को टीका पड़ रहा है. जबकि को-वैक्सीन एक वॉयल में 20 लोगों को टीका पड़ रहा है. इसमें कम लोगों की मौजूदगी की वजह से वैक्सीन का कुछ डोज बर्बाद हो रहा है. जो सही नहीं कहा जा सकता. वहीं, इस मामले को देखते हुए अब मुजफ्फरपुर जिले में दस की जगह बीस जगहों पर अब टीके पड़ेंगे''-डॉ. एसपी सिंह, सिविल सर्जन, मुजफ्फरपुर

कोरोना वैक्सीन के कई डोज बर्बाद

मामले की जानकारी मिलते ही जिला सिविल सर्जन ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिया है. वहीं, अब जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान में कई बड़े बदलाव भी किया गया है. जिसके तहत जिले में अब सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को ही टीकाकरण देने की घोषणा की गई है.

कोविशिल्ड वैक्सीन

यहां भी वैक्सीन की 21 डोज बर्बाद

इससे पहले कोरोना वैक्सिनेशन के पहले दिन यानी शनिवार को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में कुल 21 वैक्सीन की खुराक बर्बाद होने की खबरें आईं. जानकारी के मुताबिक, कोविशिल्ड के 25 शीशियों का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन केवल 229 लोगों को ही टीका लगाया गया, जबकि 250 लोगों को 25 कोविशिल्ड की शीशियों से वैक्सीनेशन हो सकता था.

Last Updated : Jan 20, 2021, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details