मुजफ्फरपुर:कोरोना के खिलाफ शुरू हुई निर्णायक जंग को लेकर पूरे देश मे कोविड 19 टीकाकरणका कार्यक्रम शुरू हो चुका है. जहां लोग बेसब्री से टीकाकरण के लिए अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और टीकाकरण के सही प्रबंधन नहीं होने की वजह से मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में तीन दिनों में को-वैक्सीन के 14 डोज बर्बाद होने का मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुरः जलजमाव से सैकड़ों हेक्टेयर में लगे आम-लीची के पेड़ सूखे, कम हुई किसानों की आमदनी
''जिले में दो कंपनियों का टीका पड़ रहा है. जिसमे कोविशिल्ड के एक वॉयल में 10 लोगों को टीका पड़ रहा है. जबकि को-वैक्सीन एक वॉयल में 20 लोगों को टीका पड़ रहा है. इसमें कम लोगों की मौजूदगी की वजह से वैक्सीन का कुछ डोज बर्बाद हो रहा है. जो सही नहीं कहा जा सकता. वहीं, इस मामले को देखते हुए अब मुजफ्फरपुर जिले में दस की जगह बीस जगहों पर अब टीके पड़ेंगे''-डॉ. एसपी सिंह, सिविल सर्जन, मुजफ्फरपुर