बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: सीएस पर हुए हमले के विरोध में स्वास्थ्यकर्मियों ने डीएम ऑफिस का किया घेराव

प्रदर्शनकारी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सिविल सर्जन पर हुए हमले में शामिल मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री गणेश राय के पुत्र अखिलेश राय की गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्रशासन पर दोहरी नीति का भी आरोप लगाया.

स्वास्थ्यकर्मियों ने डीएम कार्यालय का किया घेराव

By

Published : Nov 14, 2019, 10:30 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के औराई पीएचसी में एक्सपायरी दवा की जांच के दौरान सिविल सर्जन पर हुए हमले के विरोध में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने विरोध मार्च निकाला. गुरूवार को समाहरणालय परिसर में आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भारी संख्या में जुटकर नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रशासन पर दोहरीनीति का आरोप
बता दें कि प्रदर्शनकारी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सिविल सर्जन पर हुए हमले में शामिल मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री गणेश राय के पुत्र अखिलेश राय की गिरफ्तारी की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्रशासन पर दोहरीनीति का आरोप भी लगाया. साथ ही प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी जल्द नहीं की गई तो संघ क्रमबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा.

स्वास्थ्यकर्मियों ने डीएम कार्यालय का किया घेराव

सिविल सर्जन पर हुआ था हमला
गौरतलब है कि बीते 30 अक्टूबर को जिले के औराई पीएचसी में एक्सपायरी दवा की जांच करने गए सिविल सर्जन पर असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया. हमले में सिविल सर्जन गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हमले के बाद से संघ कर्मचारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details