मुजफ्फरपुर:बाढ़ पीड़ितों ने दरभंगा-NH पर आवागमन ठप कर दिया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि राहत सामग्री नहीं मिलने के कारण ये जाम लगाया गया है. जिले के गायघाट में बेनीबाद के रमौली चौक के पास बाढ़ पीड़ितों ने घंटों बवाल कर हंगामा किया.
बाढ़ पीड़ितों ने दरभंगा-NH पर किया आवागमन ठप, राहत सामग्री नहीं मिलने से थे नाराज
लोगों का कहना था कि सैकड़ों परिवार बाढ़ से घिरे हुए हैं, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधियों ने अब तक सुधि नहीं ली है. इससे नाराज लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. वहीं जाम लगने के बाद एनएच पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही.
आक्रोशित लोगों ने किया जमकर हंगामा
स्थानीय जिला प्रशासन और सरकार के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को कोई राहत सामग्री नहीं मिलने से आक्रोशित लोग एनएच पर उतर गए और हंगामा कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल केवटसा पंचायत के रमौली के सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश में घंटों बवाल कर हंगामा किया.
बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल रही कोई सरकारी सहायता
स्थानीय लोगों का कहना था कि सैकड़ों परिवार बाढ़ से घिरे हुए हैं, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधियों ने अब तक सुधि नहीं ली है. इससे नाराज लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. वहीं जाम लगने के बाद एनएच पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. सूचना पर बीडीओ और बेनीबाद ओपी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को समझाकर जाम हटाया.