बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बाहर से आने वाले लोगों के सर्वेक्षण का काम पूरा, हई अलर्ट पर प्रशासन

कोरोना को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं. जिले में बाहर से आने वाले सभी लोगों के सर्वेक्षण का काम जिला प्रशासन ने पूरा कर लिया है.

ghkl
ghkl

By

Published : Mar 28, 2020, 10:42 PM IST

मुजफ्फरपुर: कोरोना के ताजा हालात को लेकर समाहरणालय परिसर के सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. जिसमें जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ प्रखंड के पदाधिकारियों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने प्रखंड के हालात की सही जानकारी से डीएम को अवगत कराया गया.

जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिले में विदेश और राज्य से बाहर से आए व्यक्ति का सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है. लगभग 8000 लोग आए हैं. जिनकी सतत मॉनिटरिंग की जा रही है.

समाहरणालय परिसर के सभागार में DM ले रहे बैठक

डीएम ने क्या कहा
जिलाधिकारी ने बैठक के बाद कहा कि जिले में कोरोना को लेकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. अभी तक जिले में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. लेकिन सभी सूचनाओं पर जिला प्रशासन की नजर बनी हुई है.

बाहर से आने वाले निगरानी में रहेंगे
जिले में विदेश और राज्य के बाहर से 8000 लोग आए हैं. जिनकी सतत मॉनिटरिंग की जा रही है. जिला प्रशासन ने 10 व्यक्ति पर एक सरकारी कर्मचारी को टैग कर दिया है. जो उनकी निगरानी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details