मुजफ्फरपुर: बुद्धवार को सदर अस्पताल में दो बच्चों का जन्म हुआ. जन्मजात शिशुओं में एक लड़का और एक लड़की हुई. अस्पताल कर्मियों ने प्रसूति महिलाओं के नाम से परिजनों को लड़का और लड़की होने की सूचना दी. प्रसूति महिलाओं के समान नाम होने से दोनों महिलाओं के परिजनों में भ्रम पैदा हो गया. जिसके लेकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.
अधूरे नाम सम्बोधन से हुई गलतफहमी
अस्पताल कर्मियों की ओर से सिर्फ ये बताया गया कि खुशबू को लड़का हुआ है. बच्चे की मां का पूरा नाम नहीं बताया गया. जिससे परिजनों में गलतफहमी हो गई. खुशबू खातून के परिजनों ने समझा कि खुशबू खातून को लड़का हुआ है. जबकि असल में दूसरी प्रसूता खूशबू साहिबा को लड़का हुआ था.