बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेड क्रॉस सोसाइटी करेगी 1 लाख मास्क का वितरण, पहले चरण में 25 हजार के लिए अप्रूवल

मुंगेर जिला रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से जिले के लोगों को पहले चरण में 25 हजार निशुल्क मास्क वितरण करेगी. मंगलवार को सदर अनुमंडल अधिकारी खगेश चंद्र झा से सोसायटी के लोगों ने मास्क का सैंपल लेकर मुलाकात की. उन्होंने बताया कि लोगों को करोना वायरस से कैसे बचा जा सके इसके लिए पर्चा वितरण कर लोगों को जागरूक करेगी.

रेड क्रॉस सोसाइटी के मेंबर
रेड क्रॉस सोसाइटी के मेंबर

By

Published : Mar 17, 2020, 7:46 PM IST

मुंगेर:जिले में जब से कोरोना वायरस का संदिग्ध मिला है. तब से पूरे मुंगेर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिला प्रशासन भी कोरोनावायरस से बचने के लिए कई उपाय कर रहा है. ऐसे में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक लाख मुफ्त मास्क वितरण करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर मंगलवार को सोसायटी के लोगों ने एसडीएम खगेश चंद्र झा से मुलाकात की. साथ ही मास्क के सैंपल को भी दिखाए.

एक लाख मास्क का करेंगे वितरण
रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव साईं शंकर ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी हमेशा लोगों को मुसीबत के समय में मदद करती है. इसके लिए हम लोग हमेशा तत्पर रहते हैं. मास्क का वितरण भी हम लोग इस विपदा के समय में निशुल्क कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 25 हजार के अलावे हम लोग एक लाख मास्क वितरण करेंगे. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग समूह में गांव का दौरा कर प्रतिदिन जागरूकता अभियान चलाते रहेंगे. मुंगेर जिले के 9 प्रखंड में तीन चरण में हम लोग मास्क का वितरण और जागरूकता अभियान चलाएंगे. इसमें रेड क्रॉस के सभी महिला पुरुष सदस्य साथ देंगे और जिले के व्यापारी वर्ग का भी समर्थन लिया जाएगा.

पहले चरण में 25 हजार निशुल्क मास्क का वितरण
मुंगेर जिला रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से जिले के लोगों को पहले चरण में 25 हजार निशुल्क मास्क वितरण करेगी. मंगलवार को सदर अनुमंडल अधिकारी खगेश चंद्र झा से सोसायटी के लोगों ने मास्क का सैंपल लेकर मुलाकात की. एसडीएम ने भी रेड क्रॉस सोसाइटी के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए मास्क के वितरण का अप्रूवल दे दिया. अब सोसाइटी के लोग मुंगेर जिला के धरहरा, जमालपुर, बरियारपुर और मुंगेर में पहले चरण में मास्क का वितरण करेगी. साथ ही लोगों को करोना वायरस से कैसे बचा जा सके इसके लिए पर्चा वितरण कर लोगों को जागरूक करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details