मुंगेरः मुंगेर में लगातार शुक्रवार से ही बारिश हो रही है. पिछले 1 सप्ताह से लगातार तेज बारिश होने के कारण भागलपुर रेल खंड (Bhagalpur rail section) के बरियारपुर एवं कल्याणपुर स्टेशन के बीच लालजी टोला के समीप रेल ट्रैक धंस गया. इस संबंध में बरियारपुर स्टेशन मास्टर संजय कुमार ने बताया कि भागलपुर रेलखंड अंतर्गत बरियारपुर-कल्याणपुर स्टेशन के बीच डाउन रेल पटरी धंस गई. इससे ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.
यह भी पढ़ें- बारिश से दानापुर के कई इलाकों में जलजमाव, लोगों में बढ़ा आक्रोश
छह घंटों तक परिचालन रहा बंद
रेल प्रशासन को छह घंटे के लिए ट्रेनों का परिचालन बंद करना पड़ा. डाउन ट्रैक धंसने के कारण बड़ी समस्या हो गई. अब अप ट्रैक से ही कार्य लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही ट्रैक मेंटेनेंस के कर्मचारी, टीआई सहित इंजीनियर्स मौके पर पहुंच गए. रेलवे ट्रैक दुरुस्त होने तक डाउन मार्ग की ट्रेनों को बरियारपुर से कल्याणपुर तक अप लाइन से चलाने का निर्णय लिया गया है. मालदा के डीआरएम यतेंद्र प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचेंगे. जहां वे क्षति का आंकलन करेंगे तथा ट्रैक का निरीक्षण भी करेंगे.