मुंगेर: होली पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में डीएम रचना पाटिल और एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो समेत अन्य पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. डीएम और एसपी ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी बार खतरा बढ़ गया है. इसी बीच होली और शब-ए-बारात का पर्व है. कोविड-19 का प्रसार को देखते हुए सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है. जिसका पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है.
एसपी ने अनुमंडल के एसडीओ और एसडीपीओ के अलावे जिले के विभिन्न जगहों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग किया. उन्होंने बताया कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी बल के साथ 28 मार्च को निर्धारित समय पर अपने अपने निर्धारित स्थल पर पहुंच जाएंगे और 30 मार्च की रात तक तैनात रहेंगे. बिना वरीय अधिकारियों के निर्देश पर निर्धारित स्थल को नहीं छोड़ना है.