बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: नित्यानंद राय और VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने गिनाई उपलब्धियां

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी नोवागढ़ी मैदान चुनावी जनसभा को संबोधित किया और एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की.

Munger
मुंगेर जनसभा

By

Published : Oct 23, 2020, 5:48 PM IST

मुंगेर: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी नोवागढ़ी मैदान चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रणव यादव ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. मंच से इन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपने पक्ष में वोट करने की गुहार लगाई.

मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र में मोदी सरकार बहुत बेहतर कार्य कर रही है. जन कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में 6-6 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं. सड़कें बनी रही, बिजली गांव-गांव पहुंच चुकी है. कोरोना संक्रमण काल के दौरान 15-15 सौ रुपये गरीबों के खाते में भेजे गए.

आरजेडी पर साधा निशाना
वहीं, मुकेश सहनी ने जनसमूह को बताया कि आरजेडी ने हम पिछड़ी जातियों के पीठ में छुरा घोंपा है. हमलोगों को महागठबंधन ने अपमान किया है. इस अपमान का बदला सभी लोग कमल के निशान पर वोट देकर हराए. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में एनडीए गठबंधन को 200 से अधिक सीटें आएंगी.

नीतीश कुमार ने किए बेहतर कार्य
बिहार में भी नीतीश कुमार गरीबों के लिए कई कार्य कर रहे हैं. आज भारत तेजी से तरक्की कर रहा है. विदेशी ताकतों का जोर आजमाइश भारत पर नहीं चल पा रहा है. आतंकी मारे जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में फिर नीतीश कुमार की सरकार भारी बहुमत से बीजेपी के साथ मिलकर बने. इसके लिए मुंगेर विधानसभा क्षेत्र से मुंगेर की जनता प्रणव यादव को कमल के निशान पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details