मुंगेर:फ्रांस के नॉर्दन में रहने वाली एक युवती सात समंदर पारकर अपने प्रेमी को जीवन साथी बनाने के लिए बिहार के मुंगेर पहुंच गई. शुक्रवार को जिला अवर निबंधक सह विवाह पदाधिकारी सत्यनारायण चौधरी के न्यायालय में शर्लिन (Sherlyn Of France) ने अपने प्रेमी रणवीर से कोर्ट मैरिज (France Girl Marriage With Munger Boy In Court) भी कर लिया. भारतीय संस्कृति ने शर्लिन को इतना प्रभावित किया कि, वो सात समंदर पार कर अपने माता पिता के साथ अपने देसी दूल्हा रणवीर के साथ सात फेरे लेने के लिए पहुंच गई.
पढ़ें- अनोखी शादी : विदेशी जोड़े ने हिंदू रीति-रिवाज से गुजरात में की शादी
ऐसे हुआ प्यार:बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड के नयागांव मुंगरौरा (Foreign bride came to Nayagaon Mungraura of Jamalpur block) के रहने वाले सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी नरेश प्रसाद के पुत्र रणवीर कुमार 2015 में मास्टर इन इंटरनेशनल मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए ऑडीनेशिया कॉलेज नॉर्दन फ्रांस गए थे. उसी कॉलेज के बगल में लिसा ग्राफिक कॉलेज में ग्राफिक डिजाइनर का कोर्स शार्लीन पियो कर रही थी. जहां इन दोनों की आंखें चार हो गई. दोनों का कॉलेज का कैंपस एक ही था, इसलिए दोनों का मिलना जुलना लगातार बढ़ता गया. शर्लिन और रणवीर ने साथ जीने मरने की कसमें खाई. 2017 में रणवीर का कोर्स पूरा हुआ और रणवीर जॉब मार्केटिंग एवं सेल्स मैनेजर के रूप में वहां जॉब करने लगा. इस दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा.
कोरोना के कारण शादी में हुई देरी:रणबीर ने कहा कि, शादी तो पहले ही हो जाती लेकिन 2020 में कोरोना की लहर के कारण वर्क फ्रॉम होम के कारण वह भारत वापस लौट आए. लेकिन इस दौरान हम दोनों के बीच मोबाइल से बात होती रही. हम लोगों ने शादी के लिए अपने माता-पिता को भी राजी कर लिया था. शादी के लिए हम लोगों ने 17 जनवरी 2022 को ऑनलाइन आवेदन दिया था. एक माह बाद शुक्रवार 18 फरवरी 2022 को हम लोगों ने विवाह निबंधन पदाधिकारी सत्यनारायण चौधरी के समक्ष कोर्ट मैरिज कर लिया है.
पढ़ें- इस देसी गर्ल पर दिल आया जर्मन पायलट का, कुमाउंनी रीति रिवाज से की शादी
फ्रांसिस शर्लिन अपने माता बेथरिस पिओ, पिता डोमनिक पिओ के साथ भारत आई और कोर्ट मैरिज में भी अपने माता-पिता के साथ पहुंची. वहीं दूल्हा रणवीर कुमार अपने पिता नरेश प्रसाद, अपने दोस्त सोनू मंडल एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ निबंधन कार्यालय पहुंचा था. यहां विवाह निबंधन पदाधिकारी ने सत्यनारायण चौधरी ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शादी पर अपनी मोहर लगाकर ,दोनों को मैरिज सर्टिफिकेट प्रदान किया.