मुंगेर(जमालपुर): ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा, जमालपुर की ओर से एआईआरएफ नई दिल्ली एवं ईआरएमयू कोलकाता के आह्वान पर ‘रेल बचाओ, देश बचाओ’ के पुकार पर केंद्रीय मांगों के समर्थन में शाखा अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, शाखा मंत्री मनोज कुमार, केंद्रीय उपाध्यक्ष सत्यजीत कुमार, केंद्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव, संयुक्त शाखा मंत्री ओमप्रकाश साव, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार ओझा के संयुक्त नेतृत्व में कारखाना परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हेल्थ यूनिट के पास जन-जागरण के तहत झंडा बैनर के साथ पद भ्रमण कर रेलकर्मियों को जागरूक किया गया.
सभा में तब्दील हो गया पद भ्रमण
यह पद भ्रमण डीजल शॉप, डब्ल्यूआरएस वन, डब्ल्यूआरएस टू, व्हील शॉप, मशीन शॉप, टीएमएस, मिल राइट शॉप होते हुए कारखाना हेल्थ यूनिट के पास सभा में तब्दील हो गया. कार्यक्रम में एआईआरएफ द्वारा चलाए जा रहे विरोध सप्ताह 14 सितंबर से 19 सितंबर का अंतिम कार्यक्रम था.
‘निजीकरण से नहीं होगा विकास’
इस मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष सत्यजीत कुमार एवं केंद्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि रेल देश की जीवन रेखा है. रेल जितना विकास करेगा, देश उतना ही विकास करेगा. निजीकरण से ना रेल का विकास होगा, ना ही देश का विकास होगा. रेल को अगर निजी हाथों में सौंपा गया, तो उसमें दी जा रही रियायत समाप्त हो जाएगी.
‘रेल में रिक्त पदों को किया जा रहा समाप्त’
वहीं शाखा मंत्री मनोज कुमार ने कहा कि ब्रिटिश सरकार ने 1924 में रेलवे का सरकारीकरण किया गया था और उसका अलग से बजट का प्रावधान किया गया था. लेकिन डॉ. विवेक देवराय कमेटी की सिफारिश पर रेल बजट को आम बजट में समाहित कर दिया गया. सरकार रेल को निजी क्षेत्र में दे रही है. 50 स्टेशन, प्रिंटिंग प्रेस, 150 ट्रेन और रेलवे की जमीन सस्ते दर पर कॉरपोरेट को मुहैया कराया जा रहा है. वहीं रेल में रिक्त पदों को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
जमालपुर कारखाना का होगा विकास
इधर उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद यादव एवं संयुक्त शाखा मंत्री ओमप्रकाश साव ने कहा कि जमालपुर कारखाने में जितना लोड बढ़ेगा. उतना ही जमालपुर कारखाना का विकास होगा. उन्होंने कारखाना में विद्युत इंजन पीओएच,175 टन क्रेन का निर्माण, टावर कार का निर्माण कार्यभार, ईएमयू पीओएच का कार्यभार देने की मांग की.