बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर बना 'कोरोना का गढ़', एक और संक्रमित मिलने से आंकड़ा पहुंचा 116

मुंगेर में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है. बुधवार को एक नए मरीज को मिलने से आंकड़ा 116 पहुंच गया है.

munger
munger

By

Published : May 13, 2020, 6:30 PM IST

Updated : May 13, 2020, 6:43 PM IST

मुंगेर: जिले में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. नए संक्रमित मरीज मिलने से आंकड़ा 116 तक पहुंच गया. इस संबंध में मुंगेर के सीएस पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि नए कोरोना मरीज 24 की महिला हैं. वे पिछले सप्ताह बिहार के बाहर से मुंगेर के धरहरा आई थी. उन्होंने कहा कि उनके यहां आने के बाद ही क्वॉरेंटाइन किया गया था.

लॉकडाउन में पुलिस की तैनात

सीएस पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि रविवार को इन्हें हल्की बुखार आने पर कोरोना जांच के लिए इनका स्वाब का सैंपल लिया गया. जिसके बाद जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संक्रमित महिला मरीज को पूरब सराय हाजी सुभान इलाके में स्थित जीएनएम स्कूल में बने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया.

CS ने दी जानकारी
सीएस पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि प्रवासी मजदूर जिले में प्रतिदिन 100 की संख्या में आ रहे हैं. इन्हें रेड जोन क्वॉरेंटाइन, ग्रीन जोन क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रवासी लोगों के जिले में आने पर संक्रमित मरीज की संख्या में इजाफा होने की संभावना है. सीएस ने प्रवासियों से अपील किया कि कोई भी व्यक्ति सीधे घर नहीं जाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रहे और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. साथ ही 2 गज की दूरी बनाकर ही काम करें.

आंकड़ा पहुंचा 116
बता दें मुंगेर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज का मिलना लगातार जारी है. बुधवार को नए मरीज मिलने से आंकड़ा एक 116 पहुंच गया है. वहीं, आने वाले समय में यह आंकड़ा आगे भी बढ़ सकता है.

Last Updated : May 13, 2020, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details