बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर डेढ़ किलोमीटर सड़क बनाने का लिया सकल्प

मधुबनी के बलहा पंचायत में लोगों को सालों से सड़क के लिए परेशानी हो रही थी. यहां लोगों ने खुद ही चंदा इकट्ठा कर डेढ़ किलोमीटर तक सड़क का निर्माण कर डाला है.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Jun 29, 2020, 8:59 AM IST

मधुबनी: जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल स्थित बिस्फी प्रखंड का बलहा पंचायत हमेशा से सरकारी उपेक्षा का शिकार रहा है. यहां लोगों के आने- जाने के लिए सालों से सड़क नहीं थी. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी. ग्रामीणों ने अपने स्तर से चंदा इकट्ठा करके डेढ़ किलोमीटर तक सड़क का ही निर्माण कर दिया.

जिले के बलहा पंचायत में मानसून की पहली बारिश में हाल बेहाल हो गया है. यहां माठ टोला गांव में जाने के लिए सड़क ही नहीं है, जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पर रहा है. सालों से लोग प्रशासन और जनप्रतिनिधि से सड़क के लिए गुहार लगा रहे हैं. लेकिन कोई मदद नहीं मिलने के बाद ग्रामीण खुद ही सड़क बनाने में जुट गए हैं.

सड़क बनाने में जुटे ग्रामीण

ग्रामीणों ने खुद ही हाथ में कुदाल लेकर सड़क का निर्माण करना शुरू कर दिया है. डेढ़ किलोमीटर तक ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण भी कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोग चंदा इकट्ठा करके इस सड़क को निर्माण करवा रहे हैं. जब इस सड़क को बनाने के लिये विधायक से आग्रह किया गया तो उन्होंने इस सड़क का निर्माण कराने से साफ तौर पर इंकार कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details