मधुबनी: जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल स्थित बिस्फी प्रखंड का बलहा पंचायत हमेशा से सरकारी उपेक्षा का शिकार रहा है. यहां लोगों के आने- जाने के लिए सालों से सड़क नहीं थी. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी. ग्रामीणों ने अपने स्तर से चंदा इकट्ठा करके डेढ़ किलोमीटर तक सड़क का ही निर्माण कर दिया.
जिले के बलहा पंचायत में मानसून की पहली बारिश में हाल बेहाल हो गया है. यहां माठ टोला गांव में जाने के लिए सड़क ही नहीं है, जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पर रहा है. सालों से लोग प्रशासन और जनप्रतिनिधि से सड़क के लिए गुहार लगा रहे हैं. लेकिन कोई मदद नहीं मिलने के बाद ग्रामीण खुद ही सड़क बनाने में जुट गए हैं.