बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: निर्दलीय उम्मीदवार शकील अहमद ने स्वीकारी हार, चुनावी प्रकिया पर उठाए सवाल

शकील अहमद ने नव-निर्वाचित सांसद को बधाई दी. लेकिन इशारों-इशारों में उन्होंने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल भी उठाया.

शकील अहमद, निर्दलीय प्रत्याशी

By

Published : May 23, 2019, 10:20 PM IST

मधुबनी: बिहार में एनडीए ने भारी मतों से जीत दर्ज की है. जिले के लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शकील अहमद ने अपनी हार स्वीकार की. उन्होंने कहा कि जनता के मर्जी के आगे किसी का बस नहीं चलता है.

सासंद को दी बधाई
शकील अहमद ने नव-निर्वाचित सांसद को बधाई दी. साथ ही इशारों-इशारों में चुनावी प्रक्रिया पर सवाल भी उठाया. उन्होंने कहा कि अब्दुल बारी सिद्दीकी पिछली बार 30 हजार वोट से हारे थे. लेकिन, इस चुनाव में वे 2 लाख वोटों से हारे. इतने मतों के अंतर से हारना उनकी समझ से परे है.

शकील अहमद, निर्दलीय उम्मीदवार

इतने मतों से किया पराजित
बता दें कि मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार यादव ने वीआईपी उम्मीदवार बद्री कुमार पूर्वे को 4 लाख 55 हजार मतों से पराजित किया है. वहीं, वीआईपी पार्टी से धनेश्वर महतो दूसरे स्थान पर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details