मधुबनी:विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. सौर्य सुमन के निर्देश पर पुलिस ने शहर के विभिन्न होटलों का सघन जांच व निरीक्षण किया. जयनगर थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में एसआई अरविंद कुमार, राजकुमार राय समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने सीमावर्ती क्षेत्र जयनगर के दर्जनों होटलों के रूम समेत सीसीटीवी कैमरे व ग्राहकों के पहचान पत्र की जांच किया.
मधुबनी: विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने सभी होटलों का किया निरीक्षण
जयनगर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. सौर्य सुमन के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निरीक्षण किया गया. साथ ही सभी होटलों के मैनुअल की समीक्षा समेत अन्य प्रकार की भी जांच की गई.
चुनाव के मद्देनजर किया गया निरीक्षण
जयनगर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. सौर्य सुमन के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निरीक्षण किया गया. साथ ही सभी होटलों के मैनुअल की समीक्षा समेत अन्य प्रकार की भी जांच की गई.
असामाजिक तत्व के होटल में ठहरने पर दे सूचना
जांच के क्रम में पुलिस कर्मियों ने होटल संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी हाल में होटल के मैनुअल का पालन सुनिश्चित करें. किसी भी प्रकार का असामाजिक तत्व के होटल में ठहरने पर इसकी सूचना जयनगर प्रशासन को अवश्य करें. बता दें कि अब आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रशासन ने सख्ती बरतने शुरू कर दिया है.