बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुविधाएं नदारद, प्रवासियों के बाहर निकलने पर लोगों ने जमकर किया हंगामा

कई दिनों का लंबा सफर तय कर अपने गृह जिला पहुंचे लोग नहाने के लिए बेचैन थे. वहीं, शरीर से दुर्गंध आ रही थी, नहाने-धोने के लिए साबुन तक नहीं दिया गया. इसके अलावा भूखे-प्यास से बच्चों का हाल बुरा था. ऐसे में सेंटर से बाहर निकलने पर स्थानीय लोगों ने मदद की.

madhubani
madhubani

By

Published : May 9, 2020, 6:47 PM IST

मधुबनीःजिले का झंझारपुर प्रखंड कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. वहीं, दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों को ललित नारायण जनता महाविद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. जहांं, कुव्यवस्था से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, सेंटर पर पहुंचे लोगों तक जरुरत का सामान पहुंचाकर सेंटर की निगरानी कर रहे हैं.

अनुमंडल मुख्यालय स्थित ललित नारायण जनता महाविद्यालय को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. सेंटर में ठहरे प्रवासियों के लिए कुछ भी व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे प्रवासी खुलेआम आस पास चौक चौराहों पर घूमते नजर आये. सभी लोग जरुरी का सामना खरीदने बाहर निकले थे. जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू करते हुए कॉलेज के समीप ही मुख्य सड़क जाम कर दिया. कई घंटों के बाद झंझारपुर बीडीओ दल बल के साथ पहुंचे, उससे पहले जनता कॉलेज गेट पर एक चौकीदार तक नहीं था.

लोगों को समझाते बीडीओ

झंझारपुर में सर्वाधिक कोरोना मरीज
वहीं, झंझारपुर बीडीओ ने बताया कि 21 दिनों से जगे हुए हैं इसलिए रात में नहीं आ पाए. इस कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई. बता दें कि अनुमंडलीय अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा गया है. जिससे लोग डरे-सहमें हैं. वहीं, जिले में सर्वाधिक कोरोना के मरीज झंझारपुर प्रखंड से ही है. वहीं, अब क्वॉरेंटाइन सेंटर संचालन में प्रशासनिक विफलता झंझारपुर शहर के लिए घातक साबित हो सकता है. अब झंझारपुर में लोगों को अत्याधिक सावधानी बरत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details