मधुबनी:जिले में कोरोना की स्थिति और वैक्सिनेशन को लेकर समीक्षा बैठक की गई. ये बैठक डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखंड प्रमुख और मुखिया को कोविड-19 को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- बिहार में मिले कोरोना के 195 नए मरीज, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 1,115
डीएम ने होली और शब-ए-बरात पर्व के मौके पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का कोविड-19 टेस्ट जरूरी रूप से करने का निर्देश दिया है. साथ ही डीएम ने सभी प्रभारी पदाधिकारी को ज्यादा से ज्यादा कोविड टेस्ट करवाने, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सिनेशन और जिन लोगों ने पहला टीका ले लिया है, उन्हें दूसरा डोज देने के लिए प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया.
मधुबनी में कोरोना को लेकर की गई समीक्षा बैठक गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश
इसके अलावा बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों और सभी पंचायत के मुखिया से कहा गया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभुकों को टीकाकरण के लिए निकटवर्ती टीका केन्द्र पर प्रतिदिन बुलाया जाए. प्रति पंचायत 30 पेंशनधारियों को प्रतिदिन टीका दिलवाने का लक्ष्य निर्धारित है. वहीं, टीका के दौरान ही वृद्धा पेंशनधारियों के जीवन सत्यापन भी किया जाए. सभी बीडीओ और थाना प्रभारी को होली के दौरान माइक्रो कन्टेंटमेंट जोन में कोविड-19 के गाईडलाइन का कड़ाई से पालन करवाने का निर्देश दिया गया.
रेंडम कोविड-19 जांच
बता दें कि जिले में दिल्ली और मुम्बई से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की कोरोना जांच रेंडम तौर पर रेलवे स्टेशनों पर की जा रही है. हालांकि किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना जांच उपलब्ध है.