मधुबनीःजिले के बेनीपट्टी के महमदपुर गांव में होली के दिन 5 लोगों की निर्मम हत्या के बाद बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. मामला जातीय नरसंहार से लेकर राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. पीड़ित परिवार से मिलने लगातार नेता जा रहे हैं. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सूबे की शासन व्यवस्था को खूब कोसा. सरकार पर अभियुक्तों को बचाने का भी आरोप उन्होंने लगाया.
इसे भी पढ़ेंः मधुबनी नरसंहार के पीड़ित परिवार से मिले तेजस्वी यादव, सीएम पर साधा निशाना
'पुलिस के हाथ लगभग खाली'
इस नरसंहार के बाद पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा है. अभी तक घटना का मुख्य आरोपी फरार है. वहीं तेजस्वी यादवके लौटने के बाद पीड़ित परिवार अनशन पर बैठ गया. परिवार के सदस्यों ने सरकार को ये चेतावनी दी कि अगर 4 दिनों के भीतर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह कर लेंगे. बता दें कि इस मामले को लेकर सूबे में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार की किरकिरी हो रही है. इसकी आग राज्य के हर कोने तक फैल गई है.
इसे भी पढ़ेंः मधुबनी नरसंहार पर बोले CM नीतीश- खुद कर रहा हूं मॉनिटरिंग, दोषी बचेंगे नहीं
झकझोर देने वाली है यह घटना-तेजस्वी
मधुबनी में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार को पीड़ित परिवार के घर आकर मिलना चाहिए. उनका दर्द बांटना चाहिए. लेकिन 1 सप्ताह के बाद उनका बयान आया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. यह घटना काफी झकझोर देने वाली है.