मधुबनी: बिहार के मधुबनी में बाइकसवार चार नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर एक स्वर्ण व्यवसायी का बैग लूटलिया. घटना जयनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 माड़वारी मुहल्ला की है. जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 9 निवासी सुशील जायसवाल मिरचाई पट्टी रोड स्थित अपनी सोने-चांदी का दुकान बंद करने के बाद महिला काॅलेज के पास स्थित अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान ये घटना हुई.
ये भी पढ़ेंःMadhubani Robbery: घर में घुसकर डकैतों ने लूटे 10 लाख के सामान, बम फोड़कर फैलाई दहशत
स्वर्ण व्यवसायी से हथियार के बल पर लूटःबताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर हथियार से लैस चार नकाबपोश अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी सुशील जायसवाल को उनके घर के पास पिस्तौल दिखा कर झोला लूटा और फरार हो गए. सुशील जायसवाल का मिरचाई पट्टी रोड स्थित ज्वेलरी की दुकान चलाती है. 2 दिन की जो भी बिक्री हुई थी वो बैग में लेकर आ रहा थे, जिसे अपराधियों के द्वारा लूट लिया गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.
"बाजार अभी मंदा है. दो दिन का बिक्री का रुपया झोला में था. घर जा रहे थे, उसी समय चार लोग बाइक से आए और हथियार दिखा कर बैग छीन लिया और तुरंत वहां से फरार हो गए"-पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिसःवहीं, जयनगर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष रंजन घटना की सूचना मिलते ही दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश की. थानाध्यक्ष आशुतोष रंजन ने बताया कि बीती रात एक स्वर्ण व्यवसायी से अज्ञात अपराधियों के द्वारा झोला लूट लेने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है दुकान और घटनास्थल वाले स्थान पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
"सुशील जायसवाल दुकान बंद करने के बाद दो झोला अपने साथ लेकर घर जा रहे थे. उसी दौरान ये घटना हुई है. घटना को लेकर पीड़ित द्वारा अब तक थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गई है. वैसे हम लोग जांच में जुट गए हैं, सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द ही लुटेरों का पता चल जाएगा"-आशुतोष रंजन, प्रशिक्षु डीएसपी