बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: 63 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि, मरीजों की कुल संख्या हुई 4166

सिविल सर्जन ने बताया कि शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के 63 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4166 हो गई.

By

Published : Aug 29, 2020, 4:29 AM IST

Updated : Aug 29, 2020, 7:04 AM IST

Madhubani
Madhubani

मधुबनीः जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए-नए मरीज सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 63 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके साथ ही मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4166 हो गई. सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने इसकी पुष्टि की.

अलग-अलग प्रखंडों से मरीज आए सामने
डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि नए मरीज विभिन्न प्रखंड से सामने आए हैं. जिसमें सदर प्रखंड के 12, घोघरडीहा और हरलाखी के 8-8, पंडौल के 7, जयनगर के 6, झंझारपुर और रहिका के 5, अंधराठाढ़ी के 3, लौकहा और राजनगर के 2-2 और लदनिया, बेनीपट्टी, कलुआही, बासोपट्टी और मधेपुर प्रखंड के 1-1 मरीज शामिल हैं.

इलाज के बाद 3250 मरीज हुए स्वस्थ
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में इलाज के बाद 3250 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. जबकि 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क का उपयोग जरूर करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करे. इससे कोरोना के खतरे को बहुत हद तक टाला जा सकता है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details