मधुबनी में 25 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 447
मधुबनी जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बहुत ही तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को जिले में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 447 पहुंच गई है.
मधुबनी:जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस के 25 नए मरीज सामने आए हैं. इस केस के बाद लोगों में दशहत का माहौल बन गया है. वर्तमान समय में जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 447 पहुंच गई है.
25 लोग पाए गए पॉजिटिव
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सिविल सर्जन कार्यालय ने कोरोना संक्रमित 25 नए व्यक्तियों की पुष्टि की है. सिविल सर्जन सुनील कुमार झा ने बताया की जिले के झंझारपुर प्रखंड में पांच, बाबू बरही प्रखंड में छह, बेनीपट्टी प्रखंड में दो, रहिका प्रखंड में चार, अंधराठाढ़ी प्रखंड में दो, खजौली प्रखंड में दो, लखनौर प्रखंड में दो, कलुआही प्रखंड में एक और जयनगर प्रखंड में एक संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
तेजी से बढ़ रहा ग्राफ
संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है, जिससे संक्रमण के ग्राफ को रोका जा सके. वहीं जिले में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. जबकि 333 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. कोरोना के इस चैन को तोड़ना बेहद ही मुश्किल होती नजर आ रहा है. जिले में ग्राफ बड़ी तेजी से फैलता जा रहा है, जो चिंता का विषय बना हुआ है.