लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिला अन्तर्गत हलसी प्रखंड के श्रीखंडी गांव में शराब तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना (Information of Liquor Smuggling in Halsi Block) पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक घर की तलाशी ली तो दो बोतल विदेशी शराब, एक पिस्टल, चार मैगजीन और छह जिंदा कारतूस जब्त किया. इसके साथ ही दो व्यक्तियों को गिरफ्तार (Two People Arrested in Lakhisarai ) कर लिया. गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों पर शराब तस्करी का आरोप है.
ये भी पढ़ें- बिहार का धनकुबेर अधिकारीः छापेमारी में मिली बेशुमार दौलत, नकद सवा दो करोड़... 7 करोड़ के जमीन के कागजात बरामद
इस संबंध में एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी थानाध्यक्षों को शराब, अवैध हथियार के के मामलें में छापेमारी और कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इसी क्रम में हलसी थाना अध्यक्ष को सूचना मिली थी कि श्रीखंडी गांव के श्याम किशोर साहू और उसके पिता चंद्रशेखर साहू शराब बेचने का कारोबार करते हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम गठित की गयी और टीम ने चंद्रशेखर साहू के घर पर छापेमारी की.