लखीसरायः भाजपा प्रधान कार्यालय में स्थानीय विधायक और श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा जन कल्याण संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उसके समाधान का आश्वासन दिया. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति महाराष्ट्र के तर्ज पर होने वाली नहीं है, यहां लड़ाई जंगलराज के खिलाफ है.
'बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ है लड़ाई'
जनसंवाद के बाद पत्रकारों के पूछे गए एक सवाल कि रघुवंश प्रसाद ने कहा है कि बिहार की स्थिति महाराष्ट्र के तर्ज पर होने वाली है पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. ऐसा कोई बयान हमलोगों ने नहीं सुना है. बिहार में ऐसी कोई परिस्थिति नहीं बनी है. बिहार में हमारी लड़ाई जंगलराज के खिलाफ है, भ्रष्टाचार के विरोध में है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दोनों ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं.
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की होगी शुरुआत
श्रम संसाधन मंत्री ने बताया कि तीन दिसंबर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे. उन्होंने कहा कि 15 हजार रुपये से कम मासिक आय वाले 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के मजदूर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.