बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: फुलेना सिंह नीलम देवी के पक्ष में कर रहे प्रचार, जदयू से टिकट नहीं मिलने पर थे नाराज

लखीसराय में जदयू नेता पूर्व विधायक फुलेना सिंह मुंगेर लोकसभा सीट के प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं. जदयू से नाराज चल रहे थे.

फुलेना सिंह

By

Published : Apr 22, 2019, 7:11 PM IST

लखीसराय: जिले में जदयू नेता पूर्व विधायक फुलेना सिंह मुंगेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं. वह जदयू में नजरअंदाजी से नाराज चल रहे थे. उन्होंने नीलम देवी की जीत का दावा भी किया.

फुलेना सिंह ने कहा कि राजद से ही राजनीति मेरी शुरूआत हुई थी. ललन सिंह के साथ बाद में राजनीति करने लगा. लोगों से क्षेत्र में हमेशा जुड़ा रहा. लेकिन जदयू ने कभी टिकट नहीं दिया. इस लोकसभा चुनाव में मजबूरी में राजद के साथ जाना पड़ा.

लखीसराय में नीलम देवी के पक्ष में जनाधार

इसके साथ ही नीलम देवी के पक्ष में चुनावी प्रचार को लेकर कहा कि लगातार लखीसराय में उनके पक्ष में दौरा कर रहा हूं. मुंगेर लोकसभा सीट में छह विधानसभा सीट है. लखीसराय में नीलम देवी के पक्ष में मजबूत जनाधार है. महागठबंधन में मुकेश सहनी और उपेन्द्र कुशवाहा के आने से मजबूत स्थिती में है.

फुलेना सिंह सिंह से बात करते संवाददाता

टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

बता दें कि लखीसराय के पूर्व विधायक फुलेना सिंह ललन सिंह के लिए काफी करीब माने जाते थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू से फुलेना सिंह को टिकट नहीं मिलने के बाद से फुलेना सिंह ने ललन सिंह से दूरी बना ली थी. इस चुनाव में फुलेना सिंह महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी के समर्थन में वोट मांग रहे हैं. नीलम देवी मोकामा से बाहुबली विधायक अंनत सिंह की पत्नी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details