बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रचार के आखिरी दिन नीलम देवी की रैली में उमड़ी बंपर भीड़, बोली- जनता का प्यार देख गदगद हूं

महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी ने कहा कि आम जनता महागठबंधन के साथ है. उन्होंने कहा कि समाज में शान्ति, अमन और विकास के लिए मैं सदैव जनता की सेवा में तत्पर रहूंगी.

नीलम देवी

By

Published : Apr 27, 2019, 11:15 PM IST

लखीसराय: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन शनिवार को महागठबंधन उम्मीदवार नीलम देवी ने जनसभा आयोजित की. कार्यक्रम में ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोग झूमते-नाचते एवं उम्मीदवार के पक्ष में नारेबाजी करते हुए दिखे.
रैली आगे चलकर एक सभा में तब्दील हो गई. कार्यक्रम के दौरान लोगों के गजब का उत्साह देखा गया. महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी ने कहा कि वह जनता का प्यार देखकर गदगद हो गई.

महागठबंधन प्रत्याशी की रैली

मौके पर बोली महागठबंधन प्रत्याशी
महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी ने कहा कि इस भीड़ ने साबित कर दिया कि ललन सिंह का जमानत जब्त कर देगी. आम जनता महागठबंधन के साथ है. हमें लोगों की आपार जनसमर्थन है. लोग काफिले में ढोल-बाजे के साथ नाचते दिखे हैं. उन्होंने कहा कि मैं सभी की शुक्रगुजार हूं.

'जीत के बाद जनता के लिए हमेशा मौजूद रहूंगी'
नीलम देवी ने आगामी 29 अप्रैल को होने वाले मतदान में आमलोगों से अधिक से अधिक वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि समाज में शान्ति, अमन और विकास के लिए मैं सदैव जनता की सेवा में तत्पर रहूंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details