लखीसराय: डीएलपी कलर के प्रांगण में सार्वजनिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कवियों के हास्य व्यंग कविता के साथ होली के गीतों की रसफुहार से लोग सराबोर हो गए.
कवियों को किया गया सम्मानित
इस होली मिलन समारोह में कवि महामूर्ख सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर कवियों को लंठ, ब्रज लंठ इत्यादि उपाधि से विभूषित किया गया. साथ ही यहां हास्य व्यंग पत्रिका का होली विशेषांक रंगोर का लोकार्पण हुआ.
इस अवसर पर पटना आकाशवाणी के कलाकार पवन बिहारी, जाने-माने हास्य कवि दयाशंकर सिंह बेधड़क, समेत शहर के सामाजिक, राजनीतिक, एवं शिक्षकगण मौजूद थे.
विभिन्न जिलों में भी रही होली कीधूम
राजधानी पटनामें भी लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई दे रहे हैं. वहीं, प्रशासन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. सुरक्षा के मद्देनजर तमाम जिलों में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. गडबड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया है.
वहीं कटिहारमें होली और संसदीय चुनाव को लेकर सीमांचल में पुलिस अलर्ट है. इसको लेकर कटिहार में जिला प्रशासन ने पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. जिले में विभिन्न स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.