बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी के लिए डोर टू डोर प्रचार में उतरे अनंत सिंह

मोकामा विधायक अनंत सिंह महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क के लिए सुबह 8:00 बजे से ही निकल पड़े थे.

नीलम देवी के प्रचार में उतरे अनंत सिंह

By

Published : Apr 25, 2019, 10:56 PM IST

लखीसरायः मुंगेर लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी के पक्ष में प्रचार के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान उनके विधायक और पति अनंत सिंह भी मौजूद रहे. जोर शोर से चल रहे इस अभियान में हजारों कार्यकर्ताओं का काफिला उनके साथ चल रहा था.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मोकामा विधायक अनंत सिंह महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क के लिए सुबह 8:00 बजे से ही निकल पड़े थे. जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. चुनाव प्रचार तेज करते हुए लखीसराय नगर परिषद बडहिया नगर परिषद में घर-घर जाकर दस्तक देकर नीलम देवी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया.

जोर शोर से चला प्रचार

'ललन सिंह को बाहर का रास्ता दिखाएगी जनता'
प्रचार के दौरान नीलम देवी ने कहा कि जनता का पूरा समर्थन मेरे साथ है. लोगों में जबरदस्त उत्साह है. अब मुंगेर में परिवर्तन होगा. ललन सिंह के घमंड को जनता-जनार्दन चूर चूर कर देगी. जनसंपर्क अभियान के दौरान मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह ने लोगों से नीलम देवी के जिताने की अपील करते हुए कहा कि 29 अप्रैल को दिन सोमवार मतदान केंद्र पर अपना मतदान जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details