बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय के जैतपुर गांव से 43 कार्टन गांजा बरामद, करोड़ों में बताई जा रही कीमत

बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड के जैतपुर गांव में 43 कार्टन यानी 550 किलो गांजा बरामद किया गया है. इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

smuggling of ganja in lakhisarai
smuggling of ganja in lakhisarai

By

Published : Oct 14, 2021, 3:50 PM IST

लखीसराय:लखीसराय पुलिस (Lakhisarai Police) को बड़ी सफलता मिली है. जिले के बड़हिया प्रखंड (Barahiya Block) के जैतपुर गांव से पुलिस ने 43 कार्टन गांजा बरामद (Ganja Recovered From Lakhisarai ) किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की. बरामद गांजे की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- नशे की गिरफ्त में बिहार.. शराबबंदी के बाद चरस, अफीम, ड्रग्स और गांजे की बढ़ी तस्करी

पुलिस को जानकारी मिली थी कि गांजे की बड़ी खेप गांव में मंगवाया गया है. जैतपुर में ही गांजा तस्कर रौशन सिंह का चिमनी भट्ठा भी है. पुलिस टीम ने इस पूरे इलाके पर अपनी नजर बनाई हुई थी. पुलिस की एक टीम चिमनी भट्ठा पहुंची थी. पुलिस ने देखा कि कुछ लोग ट्रक से सामान उतार रहे हैं. पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली. ट्रक में सब्जी के नीचे भारी मात्रा में गांजा छुपाकर रखा गया था.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में 53 किलो गांजा के साथ 2 महिला समेत 5 तस्कर गिरफ्तार, आंध्र प्रदेश से लेकर आ रहे थे खेप

"तीन चार लोग जो ट्रक से सामान उतार रहे थे, पुलिस को देखते ही मौके से भाग निकले. पुलिस ने तस्करों को पकड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन तस्कर भागने में कामयाब रहे. ट्रक की तलाश ली गई तो सब्जी के नीचे 43 पैकेट्स गांजा था जो लगभग 550 किलो होता है. साथ ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है."- सुशील कुमार,एसपी, लखीसराय

यह भी पढ़ें- विशाखापट्टनम से भोजपुर जा रहा था 2 करोड़ का गांजा, औरंगाबाद में जब्त

एसपी सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रात को सूचना मिली कि कई कांडों में वांछित और फरार चल रहे कुख्यात गांजा तस्कर रौशन सिंह द्वारा बाहर से गांजा लाने की योजना बनाई गई है. तत्काल अग्रीम कारवाई के लिए थानाध्यक्ष, बड़हिया को निर्देशित किया गया था.

यह भी पढ़ें- कटिहार: 30 लाख के गांजे के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार, तस्करों के पास से दो बाइक और कार बरामद

थानाध्यक्ष, बड़हिया द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए डीआईयू टीम के सहयोग से रौशन सिंह के नवनिर्मित चिमनी भट्ठा पर पुलिस पहुंची तो देखा कि रौशन सिंह एवं प्रकाश महतो जैतपुर तिरासी टोला अपने चार-पांच साथियों के साथ गाड़ी से समान उतार रहा है. जैसे ही पुलिस पर नजर पड़ी तो रौशन सिंह अपने साथियों के साथ जंगलनुमा बांस एवं आम की बगीचा में भागने लगा, जिसका पीछा किया गया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर सभी भागने में सफल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details