बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में दो न्यायालय कर्मी हुए कोरोना संक्रमित, कुल आंकड़ा पहुंचा 184

किशनगंज जिले में मंगलवार को दो न्यायालय कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 184 हो गई है, जिसमें से 153 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

two court staff report found corona positive
दो न्यायलय कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 1, 2020, 7:20 AM IST

किशनगंज:जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब शहरी क्षेत्र में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. मंगलवार को दो न्यायालय कर्मियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है.

मरीजों के ठीक होने की बढ़ रही संख्या
एक और जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या हर रोज इजाफा हो रहा है तो, वहीं दूसरी और डॉक्टरों की मेहनत भी रंग ला रही है. हर रोज 12 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. वहीं मंगलवार को भी 13 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात देकर स्वास्थ्य हो गए. कोविड अस्पताल से 13 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

पॉजिटिव मरीजों का शुरू किया गया इलाज
सिविल सर्जन डॉ. नंदन ने पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को न्यायालय के दो कर्मियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन संक्रमित मरीजों को महेशबथना स्थित कोवीड अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है.

वहीं, सीएस ने बताया कि अब तक जिले में 184 संक्रमित केस आ चुके हैं. इनमें से 153 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. वर्तमान में जिले मे एक्टिव 29 संक्रमित मरीज है और सभी संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details